Saif Ali Khan Updated News ; नेशनल डेस्क : देर रात करीब 2:30 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुस आया। इस दौरान उस शख्स ने सैफ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब उनके टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, और अब उनकी हालत स्थिर है। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज जारी है, और वह डॉक्टरों की निगरानी में रिकवर कर रहे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।”
वहीं अब लीलावती अस्पताल ने सैफ की हालत को लेकर जानकारी दी है। अस्पताल के अनुसार, सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया। उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गहरी चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सर्जरी की गई है, अब वो खतरे से बाहर है।
पुलिस की जांच
बता दें कि हमले के तुरंत बाद पुलिस ने सैफ के घर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर के स्टाफ से पूछताछ की है। CCTV फुटेज से हमलावर की तस्वीर सामने आ गई है और उसकी पहचान कर ली गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह मामला चोरी की कोशिश का है। आरोपी ने घर में घुसकर सैफ के साथ हाथापाई की और हमला किया। पुलिस ने कहा है कि जांच तेजी से जारी है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सैफ की टीम और करीना ने फैंस से की अपील
सैफ अली खान की टीम ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। टीम ने फैंस से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। घटना के समय सैफ की पत्नी करीना कपूर घर पर मौजूद थीं। इस घटना ने परिवार और फैंस को गहरी चिंता में डाल दिया है।
आखिरी बार ‘देवरा पार्ट 1′ में दिखे थे सैफ
सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ निगेटिव रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। यह घटना न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि सैफ के फैंस के लिए भी बड़ा झटका है। फिलहाल सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
करीना कपूर ने की फैंस से धैर्य रखने की अपील
वहीं सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी पत्नी करीना कपूर और उनकी टीम ने फैंस से धैर्य रखने की अपील की है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सैफ के हाथ में चोट लगी है और उनका इलाज चल रहा है। परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं।
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पहुंचे अस्पताल
हमले की खबर के बाद कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अस्पताल जाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सैफ की जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #SaifAliKhan के नाम से हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। सभी उनकी सेहत की ताजा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।