बॉलीवुड डेस्क : सलमान खान पर चल रही धमकियों और सुरक्षा के बीच पहली बार उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ बोला है। बता दें कि 30 मार्च 2025 को उनकी फिल्म सिकंदर रिलीज होने जा रही है, जो ईद के मौके पर दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस बीच, सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों, फायरिंग कांड और अपनी सुरक्षा को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
फायरिंग और धमकियों का खुलासा…
आपको बता दें कि कुछ पिछले साल सलमान खान के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग हुई थी। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम उन्हें धमकियां भी दी थीं। अब पहली बार सलमान खान ने इन घटनाओं पर खुलकर बात की है और अपने सुरक्षा पर विचार व्यक्त किए हैं। सिकंदर के एक इवेंट के दौरान, जब सलमान से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “भगवान-अल्लाह सब उनपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही लिखी है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।”
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सुरक्षा का सवाल
सलमान खान ने फायरिंग और धमकियों को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा कि वह कभी भी डर के माहौल में नहीं जीते हैं। उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “ये सब कुछ उस समय का हिस्सा है। भगवान सब पर है और जिंदगी का जो हिस्सा है, वह वैसे ही लिखा है।”दरअसल, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का विवाद साल 1998 से जुड़ा हुआ है, जब सलमान खान और उनकी फिल्म हम साथ साथ हैं की पूरी कास्ट राजस्थान में शूटिंग कर रही थी। इस दौरान सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था। हालांकि, सलमान और उनके परिवार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
बिश्नोई समाज का विरोध
आपको बता दें कि बिश्नोई समाज काले हिरण को अपनी धार्मिक मान्यता के तहत बहुत मानता है और इसके शिकार को बड़ी अपराध मानता है। इस केस के बाद बिश्नोई समाज ने सलमान खान का विरोध किया था। यह मामला अदालत तक पहुंचा और 2006 में सीजेएम कोर्ट ने सलमान को 1 साल की सजा सुनाई, जबकि जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा दी थी।
सलमान खान को मिली जमानत
50 हजार रुपये के मुचलके पर 7 अप्रैल 2018 को सलमान खान को जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बावजूद बिश्नोई समाज का सलमान खान से गुस्सा अब भी बना हुआ है। साल 2016 में राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें काले हिरण मामले में बरी कर दिया था। सलमान खान पर चल रही धमकियों और सुरक्षा के बीच, उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने फैंस को बताया कि वह सुरक्षा की स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार हैं। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ उनका विवाद अब भी जारी है, और इसका असर उनके जीवन और करियर पर पड़ा है। फिल्म सिकंदर के साथ सलमान खान एक बार फिर से अपने फैंस के बीच वापस लौटने वाले हैं, लेकिन उनके लिए यह समय सुरक्षा और विवादों के बीच से गुजरते हुए अपने करियर को आगे बढ़ाने का है।