पंजाब डेस्क: चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ओर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता आज चंडीगढ़ में बिजली की सर्विस देने वाली निजी कंपनी सीपीडीएल के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा को मिले।
-बिजली के कटो से शहरवासी परेशान
बिजली विभाग की निजी कंपनी सीपीडीएली के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा शहर में बिजली विभाग से आ रही दिक्कतों ओर समस्याओं को अवगत कराते हुए जसबीर बंटी ओर तरुणा मेहता ने कहा कि इस गर्मी के सीजन में शहर में लग रहे बिजली के कटो शहरवासी परेशान हो रहे है। हेल्पलाइन नंबर से लोग अवगत नहीं है, सब स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर या तो मिलते नहीं है या फोन उठाते नहीं है।
हमने पेड़ कटवाने हो तो बिजली विभाग ओर नगर निगम के अधिकारों में भी पुख्ता तालमेल नहीं बन पा रहा है। एरिया के पार्षदों के साथ एसडीओ ओर जेई के साथ बहुत अधिक तालमेल की आवयश्कता है।
-आश्वासन देते हुए CPDL के निदेशक ने कहा कि
एक फरवरी से हमने शहर की बिजली व्यवस्था को संभाला है। अगले दो तीन महीने के भीतर मूलभूत मुद्दों ओर आ रही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। कर्मचारियों की कमी भी एक वास्तविकता है, लेकिन आउटसोर्सिंग सहित नई भर्ती के माध्यम से इसे दूर करने की कोशिश की जा रही है।
सेक्टर 42, 36, 30 ओर 20 के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रों की सेवा करने वाले डिवीजन नंबर चार, नौ दस को मैनपावर के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है, उन्हें अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता है उसे भी सुनिश्चित किया जाएगा। कर्मचारी अधिक उत्तरदायी होंगे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी शिकायत या मुद्दे को हल करने के लिए अलग अलग जगहों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
– समाधान के लिए उठाएंगे कदम
आगे निदेशक ने कहा कि शट डाउन के बारे में अलर्ट देने और शिकायतों को दूर करने के लिए लिए सभी पार्षदों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ओर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने कहा कि हम जनता द्वारा चुने हुए नुमाइंदे है और आपका काम शहर की जनता को बेहतर सर्विस प्रदान करना है शहरवासियों को आने वाली किसी भी तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए हर प्लेटफार्म में बात उठाते रहेंगे।