विज्ञापन

Shimla नगर निगम चुनाव : Congress की हुई धमाकेदार जीत, 10 सालों का सूखा हुआ खत्म

शिमला (गजेंद्र) : शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू होंगी है। सभी 34 वार्डों में 102 उम्मीदवार आपना भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस, सीपीएम और आप उम्मीदवाराें की किस्मत का फैसला आज आने वाला हैं। सभी 34 वार्डों की गिनती के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि शिमला नगर.

- विज्ञापन -

शिमला (गजेंद्र) : शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू होंगी है। सभी 34 वार्डों में 102 उम्मीदवार आपना भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस, सीपीएम और आप उम्मीदवाराें की किस्मत का फैसला आज आने वाला हैं। सभी 34 वार्डों की गिनती के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि शिमला नगर निगम की सत्ता में आखिर कौन काबिज होगा।

वहीं, बता दें कि मतगणना कक्ष के अंदर मोबाइल लेने जाने पर पाबंदी है, पुलिस प्रशासन की ओर से चारों ओर सुरक्षा कड़ी की है। जिला प्रशासन ने नगर निगम चुनाव के लिए छोटा शिमला स्कूल को मतगणना केंद्र बनाया है। यहां पर 8 टेबल लगाए हैं। इसमें 7 टेबल ईवीएम और 1 टेबल पोस्टल बेल्ट पेपर की गिनती के लिए है। हर टेबल पर तीन-तीन अधिकारी गिनती कर रहे हैं। सात टेबलों पर चार राउंड में मतगणना होगी। पांचवें राउंड में छह वार्डों की गिनती होगी। बता दें, 2 मई को हुए मतदान में 59 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था।

Live :

-Congress की हुई धमाकेदार जीत, 10 सालों का सूखा हुआ खत्म।

-Congress जीत की ओर अग्रसर, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

– पूर्व महापौर सत्या कौंडल भी हारी चुनाव।

21 वार्डों के आए नतीजे, Congress 15, BJP 5 और CPIM ने 1 सीट जीती।

– वार्ड 16 से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल की जीत।

– वार्ड नं 17 बेनमोर से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत।

20 अपर ढली से भाजपा प्रत्याशी कमलेश मेहता की जीत।

-टूटी कंडी से कांग्रेस प्रत्याशी उमा कौशल जीती।

– बालूगंज वार्ड से BJP प्रत्याशी ने लगाए EVM में गड़बड़ी के आरोप।

-13 वार्डों के आए नतीजे, Congress 8, BJP 4 और CPIM ने 1 सीट जीती।

– रामबाजार से कांग्रेस ने जीत की दर्ज।

-कृष्णानगर से भाजपा ने जीत की दर्ज।

– नाभा से कांग्रेस की सिमी नंदा जीती।

– फागली से बीजेपी के कल्याण चंद धीमान की जीत।

–  कच्ची घाटी से कांग्रेस की किरण शर्मा जीती।

– Congress 4, BJP 2 और CPIM 1 ने जीती सीट।

– वार्ड नंबर 1 से भाजपा ,वार्ड नंबर 6 और 7 से कांग्रेस और समरहिल वार्ड से सीपीआईएम प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

– वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी ने की जीत दर्ज।

– मज्याठ से कांग्रेस की अनीता शर्मा जीती।

– सम्मारहिल से सीपीएम।

– टूटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज जीती।

– भराड़ी से भाजपा की मीना चौहान विजयी।

– कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल जीती।

– अनाडेल से कांग्रेस की उर्मिला कश्यप जीती।

– समरहिल से सीपीआईएम के वीरेंद्र ठाकुर जीते।

– रुल्दूभट्टा से भाजपा की सरोज ठाकुर विजयी।

 

 

- विज्ञापन -
Image

Latest News