मंदिर में पूजा शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। लोग हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर आ रहे हैं और मंदिर के आसपास की स्थिति में भी बदलाव देखा जा रहा है। अब मंदिर के पास बने अवैध निर्माण भी जल्द ही हटा दिए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं आज मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। सुबह 4 बजे मंदिर की साफ सफाई की गई। भगवान शिव और हनुमान जी का श्रृंगार कराया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया
मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि आज मंगलवार का दिन है। हनुमान जी का दिन है। यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया। भगवान शिव का भी कल सिंगार किया गया था। यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है। हमारा मन प्रसन्न है लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे।
ब्रह्मा जी जगत सृष्टि रचयिता है…