T20 World Cup 2024, BAN vs NED, 27th Match; आज टी20 विश्व कप 2024 का 27वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया है, ऐसे में दोनों ही जीत के साथ वापसी करना चाहेंगे। आंकड़ों में बांग्लादेश का पलड़ा नीदरलैंड पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से बांग्लादेश ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि नीदरलैंड की टीम एक बार ही सफलता हासिल कर सकी है। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नीदरलैंड की टीम में तेजा की जगह आर्यन दत्त आए हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
बांग्लादेश ने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक के बाद रिशाद हुसैन की दमदार गेंदबाजी की मदद से नीदरलैंड को टी20 विश्व कप के ग्रुप-डी मुकाबले में 25 रनों से हराया। बांग्लादेश की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और उसने सुपर आठ में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी है। बांग्लादेश ने शाकिब के 46 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 64 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। नीदरलैंड के लिए साइब्रांड एंगलब्रट ने 22 गेंदों पर सर्वाधिक 33 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
बांग्लादेश ने इस जीत से जहां सुपर आठ में पहुंचने के अपने दावे को मजबूती दी है, वहीं, श्रीलंका के लिए आगे का सफर समाप्त हो गया है। नीदरलैंड की टीम हार के बावजूद अभी पूरी तरह टीम से बाहर नहीं हुई है। नीदरलैंड को अगर अपनी उम्मीद बरकरार रखनी है तो उसे ग्रुप चरण का अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा।
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के शानदार नाबाद अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा। नीदरलैंड ने बांग्लादेश को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। शाकिब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए जिसके दम पर बांग्लादेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त और पॉल वान मीकेरेन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने जल्द ही दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तंजिद हसन ने शाकिब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की जिससे टीम की पारी संभली। तंजिद 35 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शाकिब ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
वापसी करने उतरेंगे बांग्लादेश-नीदरलैंड:-
नेपाल और श्रीलंका के एक-एक अंक हैं लेकिन उनके पास भी ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर आठ में जगह बनाने का मौका है। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके बल्लेबाज अपेक्षाकृत छोटा लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे थे और उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड की टीम भी पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी और वह भी वापसी करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-
नीदरलैंडः माइकल लेविट, मैक्स ओ डौड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), बास डी लीडे, लोगान वान बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन, विवियन किंग्मा
बांग्लादेशः तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान
PLAYER OF THE MATCH = Shakib Al Hasan