निजी स्कूलों की लूट रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन: हरजोत बैंस

चंडीगढ़: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर एक ई-मेलemofficepunjab@gmail .com लॉन्च की है। इस पर प्राइवेट स्कूल के छात्रों के परिजन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मनमानी फीस वसूली.

चंडीगढ़: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर एक ई-मेलemofficepunjab@gmail .com लॉन्च की है। इस पर प्राइवेट स्कूल के छात्रों के परिजन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मनमानी फीस वसूली पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा हर शिकायत पर संज्ञान लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा बैंस ने निजी स्कूलों की तरफ से किताबों और फंडों के नाम पर की जा रही लूट का सख्त नोटिस लेते हुए इस लूट को रोकने के लिए शिक्षा मंत्री टास्क फोर्स का गठन किया है। शिक्षा मंत्री टास्क फोर्स राज्य के हर जिले में बनाई गई है जिसमें उस जिले के 3-3 प्रिंसीपलों को शामिल किया गया है। यह टास्क फोर्स शिक्षा मंत्री को मिली शिकायत की जांच का काम करेगी और अपनी रिपोर्ट रैगुलेटरी अथॉरिटी को सौंपेगी। बैंस ने बताया कि बीते कई दिनों से निजी स्कूलों की तरफ से किताबों/कापियों और अलग-अलग फंडों के नाम व माता-पिता की लूट करने की शिकायतें मिल रही थी।

- विज्ञापन -

Latest News