गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि दोनों के कब्जे से दो देशी पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद किए गए।


नूंह। हरियाणा के नूंह में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह के दो शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों – दिल्ली निवासी रवि कुमार (30) और गुरुग्राम निवासी विशाल उर्फ कालू (27) जवाबी गोलीबारी में घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। उसने कहा कि आरोपियों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक उपनिरीक्षक राकेश कुमार की बुलेट-प्रूफ जैकेट पर लगी और दूसरी दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ की ‘काउंटर इंटेलिजेंस टीम’ के निरीक्षक मंजीत जगलान की जैकेट पर लगी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 10 गोलियां चलाईं।

उसने कहा कि दोनों आरोपियों को हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ), ‘काउंटर इंटेलिजेंस टीम’ और नूंह पुलिस की अपराध जांच एजेंसी की संयुक्त टीम ने पकड़ा। पुलिस ने कहा कि दोनों के कब्जे से दो देशी पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गुरुग्राम के व्यापारी सचिन उर्फ गोदा की हत्या के मामले में भी वांछित थे। सचिन की फरवरी में रोहतक में हत्या की दी गयी थी।

- विज्ञापन -

Latest News