चन्नी सरकार के समय PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्र ने पंजाब सरकार से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट

चंडीगढ़ ( विनीत कपूर) : चन्नी सरकार के समय PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्र ने पंजाब सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दे कि पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले फिरोजपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में.

चंडीगढ़ ( विनीत कपूर) : चन्नी सरकार के समय PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्र ने पंजाब सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दे कि पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले फिरोजपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट में पंजाब के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी ठहराया है। कमेटी ने आठ महीने पहले अगस्त 2022 में यह रिपोर्ट अपेक्स कोर्ट और सरकार को सौंप दी थी।

इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र द्वारा सितंबर 2022 में पंजाब सरकार को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन छह महीने बीत जाने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए पूर्व जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने पूरे घटनाक्रम की जांच की। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान तत्कालीन एडीजीपी (ला एंड आर्डर) नरेश अरोड़ा, एडीजीपी (साइबर क्राइम) जी नागेश्वर राव, डीआइजी फरीदकोर्ट सुरजीत ¨सह ( अब सेवा निवृत्त हो चुके हैं), एसएसपी मोगा चरणजीत सिंह, आइजी (काउंटर इंटेलिजेंस) राकेश अग्रवाल, डीआईजी फिरोजपुर रेंज इंद्रबीर सिंह और एसएसपी फिरोजपुर हरमनदीप हंस ड्यूटी पर थे। पहले इस पूरे घटनाक्रम के लिए एसएसपी हरमनदीप हंस को ही जिम्मेदार माना जा रहा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश पर बनी कमेटी की रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्य सचिव व डीजीपी की लापरवाही सामने आई है। अब तक इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई ना होने पर केंद्र ने अपनी नाराजगी भी दर्शाई है

- विज्ञापन -

Latest News