मोहाली में होने वाले Investors Summit के लिए मान सरकार तैयार, देश-विदेश से Industrialists के आने की उम्मीद

चंडीगढ़ : मोहाली में 23-24 फरवरी को प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन (प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट)होने जा रहा है। पंजाब सरकार को इस समिट से कई करोड़ के बाहरी निवेश की उम्मीद है। पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री भगवंत मान बाहरी निवेश को लेकर लगातार बड़े निवेशकों से बैठकर कर रहे हैं। पंजाब में इससे पहले.

चंडीगढ़ : मोहाली में 23-24 फरवरी को प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन (प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट)होने जा रहा है। पंजाब सरकार को इस समिट से कई करोड़ के बाहरी निवेश की उम्मीद है। पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री भगवंत मान बाहरी निवेश को लेकर लगातार बड़े निवेशकों से बैठकर कर रहे हैं। पंजाब में इससे पहले भी पूर्व की सरकारों में इस तरह के निवेशक सम्मेलनों का आयोजन होता रहा है। पहले की तीन सरकारों ने वर्ष 2013, 2015, 2019 और 2021 में इनवेस्ट समिट करवाई थीं, जिनमें कंपनियों के 523 एमओयू के तहत 1.94 लाख करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश में से असल में 15 प्रतिशत निवेश ही पंजाब में हो पाया।

- विज्ञापन -

Latest News