विज्ञापन

अमेरिका से डिपोर्ट हुए 112 भारतीयों के तीसरे जत्थे को लेकर अमृतसर पहुंचा विमान, इस बार इन राज्यों के है सबसे जयदा लोग

भारतीय प्रवासियों के तीसरे जत्थे को लेकर अमेरिकी विमान रविवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस विमान में लगभग 112 अवैध अप्रवासी भारतीय

- विज्ञापन -

Deported from America: भारतीय प्रवासियों के तीसरे जत्थे को लेकर अमेरिकी विमान रविवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस विमान में लगभग 112 अवैध अप्रवासी भारतीय सवार हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या हरियाणा से है। इस दौरान एक निर्वासित व्यक्ति ने दावा किया कि यात्रा के दौरान निर्वासितों को हथकड़ियां पहनाई गईं और उनके पैरों में जंजीरें डाली गईं। यह अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन की ओर से 5 फरवरी के बाद निर्वासित किया गया भारतीयों का तीसरा जत्था है।

बताया गया है कि 112 निर्वासितों में से 44 हरियाणा से हैं, जबकि 33 गुजरात से, 31
पंजाब से, 2 उत्तर प्रदेश से और 1-1 उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हैं। इस दौरान कुछ निर्वासितों के परिवार के सदस्य हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं। आव्रजन, सत्यापन और पृष्ठभूमि जांच सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्वासितों को उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी। निर्वासितों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है।

5 फरवरी को, 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे। विदेश भेजे गए अवैध भारतीय अप्रवासियों के दूसरे जत्थे के परिवार के सदस्य सदमे में थे, उनमें से कई ने दावा किया कि उन्होंने अपने खेत और मवेशी गिरवी रखकर पैसे जुटाए थे, ताकि उन्हें बेहतर भविष्य के लिए विदेश भेजा जा सके।

अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमेरिका से उन नीतियों के तहत निकाला जा रहा है, जिसमें ट्रंप प्रशासन ने अवैध लोगों को देश से बाहर करने का फैसला किया है। इनमें वो लोग शामिल हैं जो अवैध रूप से देश में प्रवेश करते हैं या अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक देश में रहते हैं।

Latest News