विज्ञापन

‘इनका मकसद मुसलमानों से मस्जिदें और संपत्तियों को छीनना’, वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन में बोले ओवैसी

नेशनल डेस्क: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की अगुवाई में मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कई सियासी दलों को समर्थन मिला है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की अगुवाई में मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कई सियासी दलों को समर्थन मिला है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस बिल के जरिए वक्फ की संपत्तियों को छीनना चाहती है।

अमन चैन को खत्म करना चाहती है मोदी सरकार 

AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, ”दिल्ली में 123 वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं। सरकार कहती है वो सरकार की संपत्ति है। कल अगर ये बिल पास होता है तो कई भी वहां चस्पा कर सकती है कि ये वक्फ की संपत्ति नहीं है। मोदी सरकार चाहती है कि आवाम मंदिर के नाम पर लड़ती रहे और अमन चैन को खत्म किया जाए। इस बिल का मकसद मुस्लिमों से मस्जिद, मजार और संपत्तियों को छीनना है। इसलिए हम मांग करते हैं कि वह इस बिल को वापस लें।”

 

हमें कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए : मदनी

वहीं, जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यह केवल मुस्लिमों का मामला नहीं है, मुल्क के दस्तूर का मामला है। हमारे घरों पर बुल्डोजर चले, अब संविधान पर बुलडोजर चलाने की कोशश हो रही है। अब सड़क पर बैठने से काम नहीं चलेगा। हर लड़ाई के लिए कुर्बानी की जरुरत होती है। इसलिए हमें आराम से नहीं बैठना है। हमें कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए।

क्या बोले तरुण चुघ?

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ AIMPLB के विरोध पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “कुछ लोग भू-माफियाओं के इशारों पर कठपुतली की तरह नाच रहे हैं। मैं इन संगठनों से कहना चाहूंगा कि विरोध के नाम पर अपनी दुकानों और भू-माफियाओं के प्रति प्रेम दिखाने के बजाय गरीबों और मुसलमानों के हित में सोचने की कोशिश करें। इन भू-माफियाओं को अपना चश्मा उतार देना चाहिए।”

 

देश संविधान से चलेगा

एआईएमपीबीएल द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को खारिज किए जाने के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए मेरठ के हिंदू कार्यकर्ता सचिन सिरोही ने कहा कि देश संविधान से चलेगा। विपक्ष यह क्या ड्रामा कर रहा है? उन्हें सरकार की बात सुननी चाहिए…हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी यह कानून लाएंगे।

Latest News