महादेव के इस मंदिर में हैं रहस्यमयी गुफा, टिप-टिप कर गिरती हैं पानी बूंदे…महाशिवरात्रि पर लगा शिव भक्तों का तांता

महाशिवरात्रि पर्व पर निरमंड स्थित रहस्यमयी देवढांक गुफा में लोगों की गहरी आस्था हैं।

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : महादेव के पवित्र पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर आज शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हैं। छोटी काशी निरमंड से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवढांक नामक स्थान पर महादेव की रहस्यमयी गुफा में आज महाशिवरात्रि पर्व पर यहां शिव भक्तों का तांता लगा रहेगा। बता दें कि इस स्थान पर महादेव की रहस्यमई गुफा में लोगों में गहरी आस्था है।

महादेव और भस्मासुर से जोड़ा जाता हैं इस रहस्यमयी गुफा का संबंध

इस रहस्यमयी गुफा का संबंध महादेव और भस्मासुर से जोड़ा जाता है। मान्यता यह है कि जब असुर भस्मासुर महादेव की भक्ति में लीन था, तो महादेव ने प्रसन्न होकर उसे वरदान मांगने को कहा, ताे भस्मासुर ने महादेव से वरदान में भस्म कंगन मांगे और महादेव ने भस्म कंगन एक शर्त के साथ वरदान के रूप में भस्मासुर को सौंपे। शर्त यह थी कि जब दोनों कंगन आपस में टकराएंगे तो वो मानव भस्म हो जाएगा। बाद में भस्मासुर ने माता पार्वती को वरदान के रूप में मांगने की योजना बनाई थी। जब ऐसा नहीं हुआ तो भस्मासुर ने महादेव पर इन भस्म कंगन से प्रहार करना चाहा ,तो महादेव ने हिमालय से सतलुज घाटी की तरफ आए और भस्मासुर पीछा करते-करते सतलुज घाटी में आ गए, तब महादेव ने इस गुफा में शरण ली थी और इस गुफा से गुप्त मार्ग से श्रीखंड कैलाश पहुंचे। कई लोगाें का कहना हैं कि महादेव छोटी काशी निरमंड और जगदम्नी ऋषि की तपोस्थली जाओं होकर श्रीखंड कैलाश गए थे और भस्मासुर का भीम डवारी नामक स्थान पर भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण करके भस्मासुर का वध किया था। तब से लेकर इस रहस्यमई गुफा से लोगों का विशेष लगाव है।

गुफा से टिप-टिप कर पानी की गिरती रहती हैं बूंदे

इस रहस्यमयी गुफा की एक और विशेषता है कि इस गुफा से टिप टिप कर पानी की बूंदे गिरती है जो श्रीखंड से आती है। इस गुफा में धर्मी और पापी का परीक्षण भी होता है। यह परीक्षण प्रवेश करने पर और गुफा से बाहर आने पर गुफा के दोनों तरफ काफी तंग द्वार है। यही पर धर्मी और पापी का परीक्षण होता है। कहा जाता है कि जो वह व्यक्ति धर्मी होते है जाे आसानी से अंदर-बाहर निकलते हैं और जो व्यक्ति मन के मेले होते है। उन्हें आने-जाने में परेशानी आती है।

वहीं मंदिर कमेटी के संयोजक टेक सिंह भंडारी और मंदिर पुजारी ने संयुक्त बयान में कहा कि आज रात्रि को शिव जागरण का आयोजन किया जाएगा और शिव भक्त पूरी रात कीर्तन करेंगे, जिसमें क्षेत्र के कई शिव भक्त पूरी रात्रि को कीर्तन करेंगे और सुबह 4 बजे गुफा के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी द्वारा लंगर व्यवस्था का आयोजन किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News