गैंगस्टरों-अपराधियों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने और उन्हें देश से भागने में मदद करने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार

चंडीगढ़ : एजीटीएफ ने पंजाब और अन्य राज्यों के गैंगस्टरों-अपराधियों को फर्जी पासपोर्ट बनाने और उन्हें देश से भागने में मदद करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अंतर्राज्यीय इमीग्रेशन/ट्रैवल एजेंटों के नाम ओंकार सिंह, सुखजिंदर सिंह और प्रभजोत सिंह बताए जा रहें हैं। इसकी जानकरी डीजीपी गौरव यादव.

चंडीगढ़ : एजीटीएफ ने पंजाब और अन्य राज्यों के गैंगस्टरों-अपराधियों को फर्जी पासपोर्ट बनाने और उन्हें देश से भागने में मदद करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अंतर्राज्यीय इमीग्रेशन/ट्रैवल एजेंटों के नाम ओंकार सिंह, सुखजिंदर सिंह और प्रभजोत सिंह बताए जा रहें हैं।

इसकी जानकरी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि गिरोह के दिल्ली, यूपी, कोलकाता, गुजरात और महाराष्ट्र से संबंध थे। इनके कब्जे से बदमाशों के फर्जी पासपोर्ट बरामद हुए हैं। पांच और साथियों को राउंडअप किया गया है, प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार अपराधियों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

- विज्ञापन -

Latest News