विज्ञापन

Mahakumbh 2025 : खुशखबरी, महाकुंभ के लिए 6 फरवरी से FREE में चलेगी ट्रेन! ये यात्री होंगे पात्र

Train run free  Mahakumbh; नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भाग लेने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी बड़े संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। आस्था के इस महाकुंभ में साधु-संतों के साथ-साथ आम लोग भी स्नान करने के लिए आ रहे हैं। यहां रोजाना लाखों लोग गाड़ियों,.

Train run free  Mahakumbh; नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भाग लेने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी बड़े संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। आस्था के इस महाकुंभ में साधु-संतों के साथ-साथ आम लोग भी स्नान करने के लिए आ रहे हैं। यहां रोजाना लाखों लोग गाड़ियों, ट्रेनों और फ्लाइट के माध्यम से पहुंच रहे हैं और अपनी धार्मिक यात्रा को पूरा कर रहे हैं। वहीं भक्तों को यात्रा में हो रही परेशानियों को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है कि वह 6, 13, और 21 फरवरी को महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ट्रेन चलवाएंगे। बता दें कि यह विशेष ट्रेन सेवा गोवा से प्रयागराज तक चलाई जाएगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी खर्च के महाकुंभ में शामिल हो सकें।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

कब और कैसे जाएगी ट्रेन

  • पहली ट्रेन 6 फरवरी को सुप्रभात 8 बजे गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
  • इसके बाद 13 और 21 फरवरी को और दो विशेष ट्रेनें मडगांव से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगी।
  • प्रत्येक ट्रेन में लगभग 1,000 यात्री सफर कर सकेंगे।
  • ये ट्रेनें मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही हैं।

यात्रा की सुविधाएं और शर्तें

  • यात्रियों को यात्रा के दौरान मुफ्त भोजन और ट्रेन यात्रा की सुविधा मिलेगी।
  • यात्रा की अवधि 34 घंटे होगी, और तीर्थयात्री प्रयागराज में पहुंचने के बाद अपनी रहने और खाने की व्यवस्था खुद करेंगे।
  • यात्रा के दौरान केवल 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ यात्री इन ट्रेनों में यात्रा करने के पात्र होंगे।
  • प्रयागराज में पहुंचने के 24 घंटे के भीतर तीर्थयात्रियों को वापस लौटने के लिए ट्रेन में सवार होना होगा।

यह अवसर महाकुंभ के समापन से पहले कुछ समय तक उपलब्ध रहेगा। इसलिए जो लोग अभी तक महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है।

Latest News