नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद राज्य में एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। इस विवाद में शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कामरा ने गलत नहीं कहा, जो गद्दार है, वो गद्दार है।
कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा: ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। जो गद्दार है, वो गद्दार है।” इस बयान के बाद से विवाद और भी बढ़ गया। कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने का मजेदार पैरोडी संस्करण बनाया। इस वीडियो में उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तीखे कटाक्ष किए थे, जो शिंदे गुट के शिवसेना नेताओं को बहुत आपत्तिजनक लगे। इस वीडियो में कामरा ने एनसीपी का भी मजाक उड़ाया था।
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
शिवसेना (शिंदे गुट) का विरोध और हिंसा
वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा। शिवसैनिकों ने विरोध में मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। आरोप है कि वीडियो यहीं शूट किया गया था। इस मामले में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इस वीडियो को अपमानजनक बताया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा जारी है, और विवाद अब भी गर्मा रहा है।
11 शिव सैनिक गिरफ्तार
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। खार पुलिस ने इन आरोपियों को कुछ समय पहले बांद्रा कोर्ट में पेश किया, वहीं मामले में शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है, हालांकि उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Please give me one reason why a well-educated person would want to live in this country.#kunalkamra pic.twitter.com/TiestMfxmf
— Travis Kutty (@TravisKutty) March 23, 2025
पुलिस ने राहुल कनाल को सोमवार को खार पुलिस स्टेशन बुलाया था, जहां से वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें फिर से 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया। खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।