विज्ञापन

‘जो सार्वजनिक संपत्ति तोड़े, उसका वीडियो बनाएं, सबक सरकार सिखाएगी’, बोले सीएम योगी

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सार्वजनिक संपत्ति (public property) की रक्षा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता नजर आए, तो उसका वीडियो बनाएं और उसे वायरल करें। इसके बाद सरकार खुद ऐसे लोगों के पोस्टर लगाएगी और उनसे.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सार्वजनिक संपत्ति (public property) की रक्षा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता नजर आए, तो उसका वीडियो बनाएं और उसे वायरल करें। इसके बाद सरकार खुद ऐसे लोगों के पोस्टर लगाएगी और उनसे नुकसान की भरपाई करेगी।

सार्वजनिक संपत्ति समाज की होती है: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियां सिर्फ सरकार की नहीं होतीं, बल्कि पूरे समाज की होती हैं। इसलिए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इनकी सुरक्षा करे। योगी ने कहा, “हमारी राष्ट्र और समाज के प्रति जवाबदेही होनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति तोड़ता है, तो उसे पहले रोकिए। अगर वह नहीं मानता है, तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कीजिए। उसके बाद सरकार उसका पोस्टर लगाएगी और नुकसान की वसूली करेगी।” उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि अब हर किसी के पास स्मार्टफोन है, तो इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए।

बुजुर्गों का सम्मान और समाज के प्रति जिम्मेदारी पर जोर
सीएम योगी ने इस दौरान समाज में बुजुर्गों के सम्मान और जिम्मेदार नागरिक बनने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने बुजुर्गों का आदर नहीं करता, वह आगे नहीं बढ़ सकता। इसी तरह जो लोग समाज की चीजों को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें रोकना जरूरी है।

पहले भी कर चुकी है वसूली: योगी सरकार का रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी याद दिलाया कि उनकी सरकार पहले भी ऐसे मामलों में तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान की भरपाई कर चुकी है। 2019-2020 में, जब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी, तो सरकार ने दंगाइयों से नुकसान की वसूली की थी। सरकार ने तब दोषियों को नोटिस भेजे, कुछ की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की। हालांकि, बाद में कोर्ट ने इस प्रक्रिया पर अस्थायी रोक लगा दी थी।

Latest News