Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बुजुर्गों का इलाज फ्री, महिलाओं को मिलेंगे 2100… कल से रिजस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के हर वर्ग के लोगों एकजुट करने के लिए अलग-अलग योजनाओं का ऐलान किया है। रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि इन योजनाओं के जरिए हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा।

महिला सम्मान योजना के लिए कल से रिजस्ट्रेशन शुरू

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की माताओं और बहनों के लिए एक नई योजना ला रही है। जिसका नाम महिला सम्मान योजना है।    इसके तहत महिलाओं को घर के खर्च के लिए हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो जाएगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें। कल हमलोग खुद दिल्ली के कई इलाकों में जाएंगे और इसका शुभारंभ करेंगे।

बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना

इसके साथ ही उन्होंने  दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसे ‘संजीवनी योजना’ नाम दिया गया है। इस योजना के तहत बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं में मदद दी जाएगी। कल से इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हम और सीएम आतिशी कल दिल्ली के कई इलाकों में जाएंगे और इसका शुभारंभ करेंगे।

दलित छात्रों के लिए अंबेडकर योजना

आप को बता दें कि कुछ दिन पहले  आम आदमी पार्टी ने दलित छात्रों के लिए ‘अंबेडकर योजना’ भी लाने की घोषणा की थी। इसके तहत दलित छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद और विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।

Exit mobile version