WPL 2023,Ds vs GG,14th Match: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 11 रन से हराया

WPL 2023,Ds vs GG,14th Match: महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात जाएंट्स से है। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम फिलहाल पांच में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, गुजरात की टीम पांच में से.

WPL 2023,Ds vs GG,14th Match: महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात जाएंट्स से है। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम फिलहाल पांच में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, गुजरात की टीम पांच में से एक मैच जीतकर आखिरी यानी पांचवें स्थान पर है। दिल्ली की टीम आज अगर जीती तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं, गुजरात की टीम हारी तो उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टीम में एक बदलाव किया है। तारा नॉरिस की जगह पूनम यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टीम में दो बदलाए किए हैं। गुजरात ने एनाबेल सदरलैंड और मेघना की जगह एल वोल्वार्ड्ट और अश्विनी कुमारी को मौका दिया है।

महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। एल वोल्वार्ड्ट ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई।

————————————————————————
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्स, मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव।

गुजरात जाएंट्स: सोफिया डंकले, एल वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी।


GGT 147/4 (20) Gujarat Giants won by 11 runs
DCW 136 (18.4)

 

Player of the Match = Ashleigh Gardner

- विज्ञापन -

Latest News