विज्ञापन

WPL 2024; RCB vs UPW, 2nd Match: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला RCB ने दो रन से जीता, यूपी वॉरियर्स के लिए काल बनीं Sobhana Asha

आज महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है।

WPL 2024, RCB vs UPW, 2nd Match: आज महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आरसीबी अपने होमग्राउंड पर यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बड़ा स्कोर तैयार करना चाहेगी। लीग के पिछले संस्करण में दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ था। पहले मैच में यूपी की टीम ने स्मृति मंधाना की टीम को करारी शिकस्त दी थी। वहीं, दूसरी बार आरसीबी ने यूपी से बदला लेते हुए उन्हें करारा झटका दिया था। आज एक बार फिर दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी।

आरसीबी के लिए 2023 सीजन बेहद खराब रहा था। टीम पांच टीमों के बीच चौथे स्थान पर रही थी। मंधाना की अगुआई में बैंगलोर ने आठ में से सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की थी। पिछले सीजन आरसीबी ने अपने शुरू के लगातार पांच मुकाबले गंवाए थे। कप्तान मंधाना के लिए भी पिछला सीजन खराब रहा था। वह 18.62 की औसत से सिर्फ 149 रन बना सकी थीं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन का रहा था।

वहीं, यूपी वॉरियर्स की बात करें तो उनके लिए पिछला सीजन मिला जुला रहा था। टीम ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने आठ में से चार मैच जीते थे और इतने ही मैचों में उन्हें हार मिली थी। हीली की कप्तानी में यूपी की टीम एलिमिनेटर में पहुंची थी, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने 72 रन से शिकस्त दी थी। ताहिला मैक्ग्रा टीम के लिए हाईएस्ट स्कोरर रही थीं। उन्होंने आठ पारियों में 302 रन बनाए थे। इनमें चार अर्धशतक शामिल है। वहीं, ग्रेस हैरिस ने गेंद और बल्ले, दोनों से कमाल दिखाया था। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 16 विकेट झटके थे।

आरसीबी की दो रन से जीत

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हरा दिया। ऐलिसा हीली की टीम के लिए सोभना आशा काल साबित हुईं। उन्होंने इस मुकाबले में पांच विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में पांच विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं। 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 155 रन बना सकी।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11:-

UP Warriorz : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, साइमा ठाकुर

Royal Challengers Bangalore : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, शोभना आशा, रेणुका ठाकुर सिंह


RCBW 157/6 (20) Royal Challengers Bangalore Women won by 2 runs

UPW 155/7 (20)

Latest News