अमरीका में बैठे लवजीत कंग के 6 गुर्गे काबू, किडनैप कर लोगों से मांगनी थी फिरौती

खन्ना: खन्ना पुलिस ने गैंगस्टर लवजीत कंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी खन्ना अमनीत कौंडल ने बताया कि 26 फरवरी को पुलिस ने अलौड़ गांव के पास नैशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दविंदर सिंह उर्फ बंटी और करनजोत सिंह उर्फ नोना को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि कथित.

खन्ना: खन्ना पुलिस ने गैंगस्टर लवजीत कंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी खन्ना अमनीत कौंडल ने बताया कि 26 फरवरी को पुलिस ने अलौड़ गांव के पास नैशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दविंदर सिंह उर्फ बंटी और करनजोत सिंह उर्फ नोना को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि कथित आरोपियों के लिंक अमरीका में बैठे गैंगस्टर लवजीत कंग से हैं। पूछताछ में सामने आया कि गैंगस्टर लवजीत कंग इन्हें विभिन्न टारगेट देकर लोगों को अवगा कर करोड़ों की फिरौती मांगने की तैयारी में था।

एसएसपी कौंडल के अनुसार बंटी से पूछताछ के बाद कोहेनूर सिंह उर्फ टीटू और हरप्रीत सिंह उर्फहनी को काबू कर लिया। उनके पास से एक पिस्तौल .32 बोर, एक मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। फिर नोना से पूछताछ के बाद बलकरण सिंह और कमलजीत सिंह उर्फ कैम को काबू कर चार पिस्तौल व 6 मैगजीन बरामद किए गए। इसके बाद कोहेनूर से पूछताछ के बाद 2 पिस्तौल .32 बोर और 2 मैगजीन व बलकरण सिंह से 2 देसी कट्टे .315 बोर बरामद हुए।

इसके अलावा एक बाइक और एक एक्टिवा बरामद की गई है। एसएसपी कौंडल अनुसार उक्त आरोपियों को काबू करने से कई बड़ी वारदातें होने से बच गई हैं। इस मौके एसपी (आई) प्रज्ञा जैन के साथ साथ डीएसपी करनैल सिंह, सीआईए इंचार्ज अमनदीप सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अब तब आरोपियों से 11 पिस्तौल .32 बोर, 3 जिंदा कारतूस, 13 मैगजीन, 2 देसी कट्टे, 1 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा बरामद हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News