Punjab के CM Mann और Arvind Kejriwal आज स्कूल ऑफ एमनेस्टी का करेंगे उद्घाटन

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दो माह में तीसरी बार लुधियाना पहुंचे हैं। जिस दौरान आज अरविंद केजरीवाल लुधियाना में 13 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ शुरू करेंगे। जिस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- शिक्षा क्रांति का एक उदाहरण… हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी आज लुधियाना में.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दो माह में तीसरी बार लुधियाना पहुंचे हैं। जिस दौरान आज अरविंद केजरीवाल लुधियाना में 13 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ शुरू करेंगे। जिस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- शिक्षा क्रांति का एक उदाहरण… हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी आज लुधियाना में 13 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ शुरू करने जा रहे हैं… ये स्कूल समय की जरूरत हैं… जो बच्चों को भविष्य के लिए दिशा देते हैं… मैं आपके साथ लुधियाना के इंद्रपुरी इलाके के स्कूल की तस्वीरें साझा कर रहा हूं…।

बताते चले कि आज रविवार को होटल रेडिशन ब्लू में होने वाले कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व चुनिंदा व्यापारियों के अलावा विभिन्न बिजनेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है। दोपहर 12 बजे व्यापारियों से मिलने से पहले केजरीवाल और भगवंत मान सेक्टर 32 में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार उद्यमियों की तरह व्यापारियों के लिए भी कुछ राहत की घोषणा की जा सकती है।

- विज्ञापन -

Latest News