पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव जुई में एक व्यक्ति जिसका नाम अनिल पुत्र चंद्रभान जो दिल्ली का रहने वाला है जो हाल में गांव जुई में किराए के मकान में रहता था और जुई में मेहनत मजदूरी का काम करता था उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कर रही है।