Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेवाड़ी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाव कर रहे पिता को भी पीटा, गंभीर चोटे आई कराया अस्पताल में भर्ती

रेवाड़ी: रेवाड़ी के मोहल्ला बड़ा तालाब निवासी नरेन्द्र सैनी काफी सालों से नई अनाज मंडी गेट पर रोटी-सब्जी की रेहड़ी लगाता है। मंडी में सरसों की खरीद शुरू होने के कारण किसानों की भीड़ देख देर रात तक उसने अपनी रेहड़ी लगाई हुई थी। रेहड़ी पर उसका 19 साल का बेटा दिव्यांशु भी था। 12वीं कक्षा के पेपर देने के बाद वह अपने पिता की रेहड़ी पर काम में हाथ बंटवारा था। नरेंद्र ने बताया कि रात करीब एक बजे वह अपनी रेहड़ी के पीछे ही खुले होटल पर बीड़ी का बंडल लेने के लिए गया था। इस दौरान होटल चलाने वाले एक शख्स ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी बीच उसका बेटा दिव्यांशु वहां पहुंच गया, जिस पर आरोपियों ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

नरेंद्र का आरोप है कि उसे शक है कि उसके बेटे के गुप्तांगों पर आरोपियों ने चोट मारी।जिससे उसकी मौत हुई। रात में ही सेक्टर-3 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दिव्यांशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। नरेन्द्र का कहना है कि दो दिन पहले नगर परिषद के कर्मचारी होटल संचालक द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर उसे चेतावनी देने पहुंचे थे। आरोपियों को शक था कि उन्होंने नगर परिषद में सूचना दी है, जबकि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है और इसी शक में उसके बेटे व उस पर हमला किया गया। नरेंद्र ने उसके बेटे की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

 

Exit mobile version