Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमरीका ने इसरो को सौंपा NISAR उपग्रह

बेंगलुरु : अमरीकी वायुसेना ने बुधवार को नासा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित धरती का अवलोकन करने वाला उपग्रह ‘एनआईएसएआर’ भारतीय अंतरिक्ष एजैंसी को सौंपा। चेन्नई में अमरीकी वाणिज्य दूतावास ने कहा कि अमरीकी वायु सेना का सी-17 विमान ‘नासा-इसरो सिंथैटिक अपर्चर रडार’ (एनआईएसएआर) को लेकर बेंगलूर में उतरा। यह उपग्रह अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी ‘नासा’ और इसरो के बीच सहयोग का परिणाम है।

Exit mobile version