मशहूर सिंगर बी प्राक का का नया गाना ‘बढ़ते जाना है’ रिलीज़ हो चूका है। इस गाने में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की वीडियो और फोटो भी शामिल कि गई है। जिसके साथ गाने में ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि को भी दिखाया गया है। जिस दौरान हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस गाने को अपने ट्वीट पर शेयर करते हुए सिंगर बी प्राक का आभार व्यक्त किया। अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा- “बी प्राक का 2023 के अपने नवीनतम हिंदी गीत “बढ़ते जाना है” में मेरी तस्वीर और वीडियो को शामिल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद”।
Great thanks to B Praak for including my picture and video in his latest Hindi Song of 2023 “Badhte Jana Hai”
Enjoy:https://t.co/yVojKb3LSc— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 26, 2023