मोहाली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा गन कल्चर के खिलाफ उठाया गया सख्त कदम सफल साबित हो रही है। हथियारों को प्रोमोट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मोहाली पुलिस ने 153 लोगों के हथियार लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं। इसके साथ ही 450 के लगभग लोगों को जिला प्रशासन ने लाइसेंस कैंसिल करने के नोटिस जारी किए हैं।
बता दें कि लोगों के हथियारों के लाइसेंस कई कारणों से कैंसिल किए गए हैं। इनमें एड्रेस में बदलाव, लाइसेंस धारक की मौत हो जाना, लाइसेंस धारक पर कोई आपराधिक केस दर्ज होना और समय पर लाइसेंस की खरीद न करना आदि शामिल हैं।