Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की ओपीडी में लगी आग, कड़ी मेहनत के बाद पाया आग पर काबू

मल्टीनेशनल अस्पतालों की तर्ज पर बनाए गए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की ओपीडी में 22 नंबर रजिस्ट्रेशन सेंटर में आज आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि यदि समय रहते दो पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू नहीं पाते तो आग भीषण हो सकती थी और स्थिति गंभीर हो सकती थी।

आग पर रेस्क्यू करते और धुएँ की तस्वीरें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान के 22 नंबर रजिस्ट्रेशन सेंटर की है जहां पर आज शाम लगभग 4:00 ओपीडी के 22 नंबर रजिस्ट्रेशन सेंटर में अचानक से तेज लपटें उठने लगी । तेज उठती लपटों को देख अस्पताल के एक महिला कर्मचारी ललिता ने शोर मचा कर इसकी जानकारी अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को दी जिसके बाद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए वहीं साथ-साथ बीके अस्पताल की चौकी में तैनात एसपीओ नरेश और किसी काम से अस्पताल में आए।

राज सिंह एएसआई आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए और रजिस्ट्रेशन सेंटर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं टूटा जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने रजिस्ट्रेशन सेंटर के शीशे को तोड़ दिया और जान को जोखिम में डालते हुए दोनों पुलिसकर्मी रजिस्ट्रेशन सेंटर के अंदर घुस गए और आग पर काबू पाने वाले फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। बता दें कि इस मौके पर अस्पताल के 2 सुपरवाइजर अजीत और किरण के साथ अस्पताल के अन्य स्टाफ ने भी पुलिस कर्मियों का आग बुझाने में सहयोग किया और इसकी जानकार फायरब्रिगेड को दी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। गौरतलब है कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आज अपना भीषण रूप ले सकती थी और अस्पताल में स्थिति गंभीर हो सकती थी।

 

Exit mobile version