घटना अमृतसर के सरहदी गांव कक्कड़ की है। BOP कक्कड़ के पास 22 बटालियन के जवान गश्त पर थे। मध्यरात्री को उन्हें अचानक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवानों ने आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने ड्रोन का पीछा भी किया। कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई।
पाकिस्तान नहीं लौटा ड्रोन
BSF जवानों का कहना था कि जिस ड्रोन पर फायरिंग की गई, वे पाकिस्तानी सीमा में वापस नहीं लौटा। जिसके बाद अमृतसर बॉर्डर पर रात के समय से ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। सुबह BSF जवानों ने सर्च के दौरान गांव कक्कड़ के खेत से ड्रोन को रिकवर कर लिया है इसके साथ पांच किलो हेरोइन भी बरामद की गई है।