पंजाब के साथ भेदभाव कर अदाणी समूह को लाभ पहुंचा रहा केंद्र : मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार पर पंजाब की जनता के साथ भेदभाव करते हुए अदानी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। तिवारी ने शून्यकाल में दावा किया कि पंजाब सरकार को कोलफील्ड से खरीदा जाने वाला कोयला सीधे नहीं लाकर लंबे मार्ग से लाने का निर्देश देकर अदाणी समूह को फायदा पहुंचाया जा.

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार पर पंजाब की जनता के साथ भेदभाव करते हुए अदानी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। तिवारी ने शून्यकाल में दावा किया कि पंजाब सरकार को कोलफील्ड से खरीदा जाने वाला कोयला सीधे नहीं लाकर लंबे मार्ग से लाने का निर्देश देकर अदाणी समूह को फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यदि यह कोयला सीधे रेल मार्ग से पंजाब आता है तो 1830 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।’ तिवारी ने कहा, ‘ऊर्जा मंत्रालय ने 30 नवंबर, 2022 को पंजाब सरकार को पत्र लिखकर कहा कि वह सीधे रेल मार्ग से कोयला नहीं प्राप्त कर सकते और उसे कोयला पारादीप पोर्ट ले जाना होगा और फिर जलमार्ग से श्रीलंका से होते हुए इसे गुजरात के दहेज एवं मुंदरा में अदानी के बंदरगाहों पर पहुंचाना होगा। इसके बाद वहां से रेल मार्ग से 1500 किलोमीटर दूरी तय कर इसे पंजाब लाना होगा।’ उन्होंने दावा किया, ‘कोयले की ढुलाई की लागत 4350 रुपए प्रति टन से बढ़कर 6750 रुपए प्रति टन हो गई है।

- विज्ञापन -

Latest News