Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM खट्टर ने ट्वीट कर सभी सिविल सेवकों और उनके परिवारों को CivilServicesDay की दी शुभकामनाएं

CM खट्टर ने ट्वीट कर सभी सिविल सेवकों और उनके परिवारों को CivilServicesDay की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ समाज व देश की भलाई हेतु कार्य करने वाले सभी सिविल सेवकों और उनके परिवारों को #CivilServicesDay पर मेरी शुभकामनाएं।आप सभी राष्ट्र सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित भाव से कार्य करते रहें, मैं ऐसी कामना करता हूं।

Exit mobile version