नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है। सीएम योगी ने खुद कई बार जाकर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया है। इस बीच इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली यात्रा की और भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात कर महाकुंभ मेले का निमंत्रण दिया। इस आयोजन की खासियत यह है कि इसे एक भव्य आध्यात्मिक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है। चलिए जानते है इस खबर को विस्तार से…
Today, Shri Yogi Adityanath, Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, visited me at my residence.
He graciously invited me to the upcoming Mahakumbh, a grand spiritual celebration. My best wishes for its successful organization. pic.twitter.com/eqqHm8OOQE
— Ram Nath Kovind (@ramnathkovind) December 28, 2024
दिल्ली में नेताओं से मुलाकात
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 का निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद गृहमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ मेले का निमंत्रण दिया। इसके अलावा, सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के नए राज्यपाल जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह से भी मुलाकात की।
आज नई दिल्ली में @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की।
अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!@JPNadda pic.twitter.com/rUcnhcdOEo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2024
पूर्व राष्ट्रपति और जनरल वीके सक्सेना से मुलाकात
वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ उनके आवास पर आए और उन्हें महाकुंभ 2025 का निमंत्रण दिया। उन्होंने इस भव्य आध्यात्मिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं, मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल जनरल वीके सक्सेना ने भी इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी और बताया कि उन्होंने महाकुंभ में आने का निमंत्रण प्राप्त किया।
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!@AmitShah pic.twitter.com/tFPgrzFqM0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2024
महाकुंभ के लिए अन्य राज्यों में निमंत्रण
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के निमंत्रण के लिए अन्य राज्यों में भी अपनी पहल बढ़ा दी है। हाल ही में, यूपी सरकार के दो मंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचे थे और वहां के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मंत्रीगण ने उन्हें महाकुंभ मेले का निमंत्रण दिया।सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि यह निमंत्रण उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वहां ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार यूपी सरकार से बात कर महाकुंभ में टेंट लगाने के लिए स्थान की मांग करेगी।
महाकुंभ 2025 की तारीख और तैयारियां
महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को होगी और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यह आयोजन अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और भव्य हो। इस दौरान राज्य सरकार से लेकर अन्य विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ मेले की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए काम किया जा रहा है। महाकुंभ 2025 का निमंत्रण हर राज्य और व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयासों के साथ, यूपी सरकार ने इस भव्य आयोजन को एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अवसर बनाने का संकल्प लिया है