पंजाब में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, सरकार ने अस्पतालों में करवाई मॉक ड्रिल

बठिंडा : पंजाब में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है और कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बाद पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अग्रिम तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं और इस संबंध में पंजाब.

बठिंडा : पंजाब में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है और कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बाद पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अग्रिम तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं और इस संबंध में पंजाब सरकार द्वारा मॉक ड्रिल कराई गई है, जिसमें पंजाब सरकार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है।

बीते दिनों कोरोना महामारी के दौरान पंजाब के ज्यादातर अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने से बड़ी समस्या हुई थी, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए हैं। आज इस मॉक ड्रिल के दौरान इनका परीक्षण भी किया गया। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों द्वारा नियमित पीपी किट पहन कर मॉक ड्रिल कराई गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इंतजाम पूरे कर लिए हैं, ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ इमरजेंसी ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ नियमित एंबुलेंस और दवा की व्यवस्था भी कर ली गई है। कोरोना महामारी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े। स्वास्थ्य विभाग ने भीड़भाड़ वाली जगहों, स्टेशनों और बस स्टैंडों पर मोबाइल टीमें तैनात की हैं, जो आने-जाने वालों का कोरोना टेस्ट कर रही हैं। पंजाब के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में लेवल-2 तक ही संभव होगा।

- विज्ञापन -

Latest News