अमृतसर: भारतीय सरहद पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की हलचल रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन जवान पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजे जा रहे हैं। वहीं, भारतीय जवान पाक की हरकतें नाकाम करते हुए ड्रोन मार गिरा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह लगभग 7:45 बजे BSF के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में बीओपी पुलमोरन में एक पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ का पता लगा कर उसे मार गिराया। जिसके बाद ड्रोन के टुकड़े खेतों में 50 मीटर एरिया में बिखर गए। जानकारी के अनुसार ड्रोन जब्त कर लिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।