वायु प्रदूषण के कारण अमृतसर के नॉवेल्टी चोंक में लगे ‘कुत्रिम फेफड़े’ आठ दिन में हुए काले

अमृतसर: वायु प्रदूषण के चलते अमृतसर के नॉवेल्टी चोंक में लगे ‘कुत्रिम फेफड़े’ आठ दिन में काले हो गए। अमृतसर के नॉवेल्टी चोंक में 8 दिन पहले कुत्रिम फेफड़े लगाए गए थे। जिस समय इन्हें लगाया गया था तब ये बिल्कुल सफेद थे। वायु प्रदूषण ने कृत्रिम फेफड़ों का रंग बिगाड़ दिया। अमृतसर का एयर.

अमृतसर: वायु प्रदूषण के चलते अमृतसर के नॉवेल्टी चोंक में लगे ‘कुत्रिम फेफड़े’ आठ दिन में काले हो गए। अमृतसर के नॉवेल्टी चोंक में 8 दिन पहले कुत्रिम फेफड़े लगाए गए थे। जिस समय इन्हें लगाया गया था तब ये बिल्कुल सफेद थे। वायु प्रदूषण ने कृत्रिम फेफड़ों का रंग बिगाड़ दिया। अमृतसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले एक सप्ताह में 150 के करीब है।

बता दें बिलबोर्ड क्लीन एयर पंजाब ने ईकोसिख, वायस आफ अमृतसर, फुलकारी विमेन आफ अमृतसर, अमृतसर विकास मंच व नगर निगम के सहयोग से 8 अप्रैल को नावल्टी चौक में फेफड़े स्थापित किये गए थे। इन फेफड़ों को हाई एफिशिएंसी पार्टिकुलट एयर फिल्टर के इस्तेमाल से बनाया गया है। चोंक में लगे ये फिल्टर आपरेशन थिएटरों में धूल के कणों को रोकते हैं। इन कृत्रिम फेफड़ों को इस तरह बनाया गया था कि हवा को अपनी ओर खींचते थे।

 

- विज्ञापन -

Latest News