प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी है ‘Electric vehicle’: मंत्री इंद्रबीर निज्झर

चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्झर ने कहा कि स्मार्ट सिटी और शहरी स्वच्छता तभी सही मायने में सार्थक हो सकती है, जब वाहनों के प्रदूषण को कम किया जाए। वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी है कि हमें तेल की आदत को छोड़ना होगा। निज्झर पीएचडी चैंबर ऑफ.

चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्झर ने कहा कि स्मार्ट सिटी और शहरी स्वच्छता तभी सही मायने में सार्थक हो सकती है, जब वाहनों के प्रदूषण को कम किया जाए। वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी है कि हमें तेल की आदत को छोड़ना होगा। निज्झर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रथम तीन दिवसीय इलैक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का दौरा करने के बाद बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ ने कई मामलों में उदाहरण पेश की है। निज्झर ने कहा कि पंजाब सरकार चंडीगढ़ से सटे मोहाली, जीरकपुर व खरड़ क्षेत्र में पायलट प्रोजैक्ट के रूप में ईवी बसें चलाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि चैंबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से इलैक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का संदेश पूरे पंजाब में जाएगा। इस मौके पर सीएम भगवंत मान की धर्मपत्नी डा. गुरप्रीत कौर ने भी ईवी एक्सपो का दौरा किया और यहां प्रदर्शित वाहनों को करीब से देखा।

इलैक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में आगे आएं उद्योगपति
मंत्री निज्झर ने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे इलैक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में आगे आएं पंजाब सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। इससे पहले निज्झर का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के को-चेयर करण गिल्होत्रा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ईवी पॉलिसी को लागू करके प्रदेश में सराहनीय कार्य किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News