Kejriwal attacked with stones; नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तैयारियां तेज हो गई हैं, और इसी दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज एक पत्थर से हमला किया गया, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है। उनके कार पर पत्थर फेंके गए और काला झंडा दिखाया गया।
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए भाजपा के नेता परवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने दावा किया है कि परवेश वर्मा के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया है। उनके मुताबिक, यह हमला दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को गरमाने के उद्देश्य से किया गया था।
#WATCH Delhi: On AAP alleging attack on the convoy of Arvind Kejriwal, BJP candidate from New Delhi assembly seat, Parvesh Verma says, “The car of Arvind Kejriwal has gone ahead by crushing the worker of the BJP. The leg of the worker (BJP) has broken and I am going to the Lady… pic.twitter.com/63CAwqOVPK
— ANI (@ANI) January 18, 2025
परवेश वर्मा का पलटवार
वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमले के आरोप पर पलटवार करते हुए नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का कहना है, ”अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है. बीजेपी कार्यकर्ता का पैर टूट गया है.” और मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं…यह बहुत शर्मनाक है…”
#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party alleged that the car of party national convener Arvind Kejriwal was attacked by BJP workers in New Delhi Constituency today
(Source: AAP) pic.twitter.com/Z37qKaIE3s
— ANI (@ANI) January 18, 2025
दिल्ली सरकार पर हमला
इसके साथ ही प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर भी हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने न सिर्फ दिल्ली में भ्रष्टाचार फैलाया है, बल्कि राजधानी की हालत भी बिगाड़ दी है। वर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली के यमुना नदी की हालत बहुत खराब हो गई है, वह अब नाले जैसी हो गई है। उन्होंने अपील की कि दिल्लीवासियों को दिल्ली को बचाने के लिए जागरूक होना होगा और अब वक्त आ गया है कि दिल्ली की हालत सुधारी जाए।
हमले पर दिल्ली पुलिस का बयान
अरविंद केजरीवाल पर हमले के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी सफाई दी है। पुलिस ने कहा कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ है। दरअसल, लाल बहादुर सदन में अरविंद केजरीवाल की एक पब्लिक मीटिंग हो रही थी, जिसमें बीजेपी के कुछ लोग सवाल पूछने के लिए आए थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को हटा दिया और स्थिति को नियंत्रित किया।
चुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चुनावों के दौरान हमेशा रहती है। दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार, प्रशासनिक विफलता, और अन्य मुद्दों को लेकर निशाना साधा है। इस बीच पुलिस और प्रशासन ने भी कई मामलों में दखल देकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की है।
राजनीतिक तनाव बढ़ा
यह हमला और उसके बाद का आरोप-प्रत्यारोप दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकते हैं। दोनों पक्षों के बीच आरोपों का दौर तेज हो गया है, और यह स्थिति आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। सुरक्षा जांच और पुलिस जांच की प्रक्रिया भी जारी है, जबकि सभी पक्षों ने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।