Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गरीब नवाज के 813वें उर्स पर केजरीवाल, CM आतिशी और VK सक्सेना की चादर पेश, देश के लिए मांगी दुआ 

नई दिल्ली : राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का 813वां सालाना उर्स जारी है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की चादर को पेश किया गया। दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी चेयरमैन एफआई इस्माइली सहित सात सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दरगाह पहुंचा।

चादर को दरगाह में पेश किया गया…

आपको बता दें कि इस दौरान इस्माइली के नेतृत्व में दिल्ली की सीएम आतिशी, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, इमरान हुसैन और स्पीकर रामनिवास गोयल की ओर से भेजी गई चादर को गुरुवार को दरगाह में पेश किया गया। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी चेयरमैन एफआई इस्माइली ने संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि आज दरगाह में देश के अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ की गई।

पाकिस्तान से आए जायरीनों के दल का स्वागत…

इसके अलावा अजमेर दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान ने पाकिस्तान से आए जायरीनों के दल का स्वागत किया। इस दौरान दरगाह के महफिल खाने में अंजुमन कमेटी द्वारा सभी पाकिस्तानी जायरीनों की दस्तारबंदी की गई। अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने आईएएनएस से बातचीत कहा, ‘आज सभी पाकिस्तानी जायरीनों का दरगाह में स्वागत किया गया और उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर दरगाह में देश की तरक्की और भाईचारे के लिए दुआ भी की गई। हम यही चाहते हं कि दोनों देशों में प्यार और भाईचारा बना रहे। साथ ही जो सिख श्रद्धालु पाकिस्तान जा रहे हैं, उनका भी खुशी के साथ स्वागत हो।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों की संख्या पहले काफी अधिक होती थी, लेकिन इस बार यह संख्या कम है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में वहां से और भी जायरीन यहां आएं।‘

Exit mobile version