विज्ञापन

लतीफपुरा मामला:NCSC चेयरमैन विजय सांपला बोले-अवैध कब्जे हटाने से पहले रहने का किया जाए प्रबंध

जालंधर: लतीफ़पूरा में तोड़े गए घरों के बाद दिल्ली में भी घरों को तोड़ा जा रहा है। इसको लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि जालंधर के लतीफ़पुरा के बाद दिल्ली में भी लोगो के घरों को तोड़ा जा रहा हैं, इतनी भीषण ठंड में लोगों के घरों को सरकार.

जालंधर: लतीफ़पूरा में तोड़े गए घरों के बाद दिल्ली में भी घरों को तोड़ा जा रहा है। इसको लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि जालंधर के लतीफ़पुरा के बाद दिल्ली में भी लोगो के घरों को तोड़ा जा रहा हैं, इतनी भीषण ठंड में लोगों के घरों को सरकार तोड़ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा हैं कि किसी की जमीन खाली करवाना है तो पहले उसके रहने का प्रबंध किया जाए।

उन्होंने कहा कि लतीफ़पुरा में भी ऐसा ही हुआ। किसकी जमीन किसने तोड़ी कोई जवाब नहीं हैं। आज हमने जालंधर के लतीफ़पुरा के मामले पर सुनवाई के लिए बुलाया हैं। सरकार अपने कर्तव्य से ना भागे, ये सरकारी अत्याचार हैं। लतीफ़पुरा मामले में कोई जवाब नहीं मिला, डीसी कह रहे हैं मैं जवाब मांग रहा हूँ लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

Latest News