Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Malvinder Kang ने किया वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध, अकाली दल पर लगाया BJP को समर्थन देने का आरोप

मालविंदर सिंह कंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उस समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के मुद्दे पर आपत्ति जताई है जो एक देश एक चुनाव का अध्ययन करेगी और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. कंग ने कहा कि बीजेपी अपनी नीतियों के कारण पांच राज्यों में आने वाले चुनावों में हार रही है और 2024 के लोकसभा चुनावों में भी इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

मालविंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल पर भी निशाना साधा और कहा कि यह शिरोमणि अकाली दल नहीं है, अब यह बादल दल बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुखबीर बादल ने कल बीजेपी के वन नेशन वन इलेक्शन एजेंडे का समर्थन किया है. कंग ने कहा कि विभिन्न पार्टियों के साथ मतभेद होने के बावजूद हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक से हाथ मिलाया है लेकिन बादल अपने निजी स्वार्थ के कारण लोकतंत्र से भी समझौता करने को तैयार हैं।

Exit mobile version