विज्ञापन

NCSC चेयरमैन Vijay Sampla पहुंचे लतीफपुरा, SC परिवारों से की मुलाकात

जालंधर के लतीफपुरा इलाके में जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अभियान के दौरान एससी समुदाय के लोगों के घरों को ढहाए जाने के बाद बेघर हुए इन लोगों को भीषण ठंड में हो रही कठिनाई का कड़ा नोटिस लेते हुए, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला ने आजलतीफपुरा में पीड़ित अनुसूचित जाति के.

जालंधर के लतीफपुरा इलाके में जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अभियान के दौरान एससी समुदाय के लोगों के घरों को ढहाए जाने के बाद बेघर हुए इन लोगों को भीषण ठंड में हो रही कठिनाई का कड़ा नोटिस लेते हुए, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला ने आजलतीफपुरा में पीड़ित अनुसूचित जाति के परिवारों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों की परेशानियों का संज्ञान लिया। बेघर हुए लोगों से मुलाकात के बाद विजय सांपला सर्किट हाउस में जालंधर प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के साथ प्रभावित दलितों की मुश्किलें दूर करने के संबंध में बैठक करेंगे।

Latest News