Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खिलाड़ियों के समर्थन में निकाला शांति मशाल जुलूस मार्च, सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल

नारनौल में आज शाम दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में एक विशाल शांति जुलूस मार्च निकाला गया। इस जुलूस मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। जुलूस में शामिल लोगों ने अपने हाथों में खिलाड़ियों के फोटो लगे बैनर लिए हुए थे जिन पर उनके समर्थन के लिए स्लोगन लिखे हुए थे। नारनौल में निकाले गए इस जुलूस में काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। यह जुलूस वैसे तो आम आदमी पार्टी के सदस्यों द्वारा बुलाया गया लेकिन इसमें बिना किसी राजनीतिक दल के झंडे के निकाला गया।

यह शांति मशाल जुलूस यात्रा महावीर चौक से शुरू होकर आजाद चौक तक निकाली गई। जुलूस में शामिल लोगों का कहना कि देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आज न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तूफान से पहले की शांति है। लोगों ने कहा कि यह बड़ी शर्मनाक बात है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वो इस घटना का कड़ा विरोध करते हैं। शांति जुलूस यात्रा में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष गिरफ्तार नहीं किया गया यह बड़ी शर्मनाक है। जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलेगा वह इसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और यदि जंतर मंतर पर जाने की आवश्यकता पड़ी तो वहां भी जाएंगे।

Exit mobile version