नेशनल डेस्क : रविवार की सुबह जयपुर से चेन्नई जा रहे एक विमान में एक बड़ी घटना होने से बच गई। विमान का टायर उड़ान के दौरान फट गया था, लेकिन पायलट की समझदारी और एयरपोर्ट अधिकारियों की तत्परता से विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया। यह घटना चेन्नई एयरपोर्ट के पास हुई थी, और यह जानलेवा हादसा होते-होते बचा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
पायलट ने तुरंत दी जानकारी
दरअसल, एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, पायलट को विमान के टायर फटने की सूचना उड़ान के दौरान मिली। इसके बाद पायलट ने तुरंत एयरपोर्ट के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। पायलट की सूझबूझ और तत्परता से विमान को आपातकालीन लैंडिंग की तैयारी शुरू कर दी गई।
इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
टायर फटने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए तैयार कर लिया। विमान का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि विमान का पहिया संख्या-2 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। इसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े बाहर की ओर निकल रहे थे। हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई।