रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर कसा तंज, कहा- किसानों की मेहनत पर डाका डाल रहें हैं
किसानों की मेहनत पर डाका डाल रही भाजपा-जजपा सरकार।
सरसों MSP – ₹5,450 प्रति क्विंटल,
किसान को मिल रहा ₹4,800 प्रति क्विंटल।56 क्विंटल आलू बेचने पर किसान को मिले केवल ₹1,000 !
अन्नदाता के खून पसीने की कमाई कौड़ियों के भाव।
किसानों की “आय दोगुनी” की बजाए “बर्बादी दोगुनी” pic.twitter.com/Mz9Jvu0ABo
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 28, 2023