तरनतारन: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन सरहद पर कभी ड्रोन की घुसपैठ दिखाई देती है तो कभी भारी मात्रा में नशा बरामद किया जाता है। वहीं, तरनतारन में एक बार फिर से BSF जवानों ने ड्रोन मार गिराया है। दरअसल, बीएसएफ के जवानों ने बीओपी हरभजन के एओआर में, 101 बीएन, फिरोजपुर सेक्टर, तरनतारन में, पाकिस्तान से ड्रोन घुसपैठ का पता लगाया। जिसके बाद जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और वह खेतों में जा गिरा। पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।