हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसका पहला मैच अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच भुवनेश्वर में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ राउरकेला में खेलेगी. विश्वकप में पहले दिन कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय हॉकी टीम को नई जर्सी मिल गई है. इसकी तस्वीर मनप्रीत सिंह अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने टीम इंडिया की नई जर्सी के साथ फोटो ट्वीट की है. इसमें दो तस्वीरें हैं. एक तस्वीर में वे हार्दिक राय के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में पूरी टीम नजर आ रही है।