विज्ञापन

नए DGP के लिए वरिष्ठ IPS अधिकारियों के पैनल बनाने की कार्रवाई जल्द ही होगी शुरू

चंडीगढ़ : हरियाणा में नए DGP को लेकर अभी से लॉबिंग शुरू हो गयी है। मौजूदा DGP PK अग्रवाल जून माह में सेवानिवृत्त होंगे। नए DGP के लिए वरिष्ठ IPS अधिकारियों के पैनल बनाने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होगी। पैनल केंद्रीय सेवा आयोग भेजा जाएगा। DGP की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ IPS अधिकारियों के.

चंडीगढ़ : हरियाणा में नए DGP को लेकर अभी से लॉबिंग शुरू हो गयी है। मौजूदा DGP PK अग्रवाल जून माह में सेवानिवृत्त होंगे। नए DGP के लिए वरिष्ठ IPS अधिकारियों के पैनल बनाने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होगी। पैनल केंद्रीय सेवा आयोग भेजा जाएगा। DGP की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम विचाराधीन है। DGP बनने की दौड़ में शत्रुजीत कपूर सबसे आगे हैं। इसके साथ ही इसमें आर सी मिश्रा, मोहम्मद अकील भी शामिल है। सभी नामों पर विचार करने के बाद UPSC द्वारा बनाए जाने वाली कमेटी तीन अधिकारियों के नाम का पैनल तय करेगी। यह पैनल राज्य सरकार के पास आएगा।

 

 

 

Latest News