नई दिल्ली : 29 दिसंबर 2024 को दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 179 लोगों की मौत हो गई, जबकि बचावकर्मियों ने दो लोगों को जीवित बचा लिया। विमान दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट पर कई घंटों तक बचाव कार्य जारी रहा।
कैसे हुआ हादसा…
आपको बता दें कि योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह हादसा सुबह 9:07 बजे हुआ जब जेजू एयर का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर मुआन एयरपोर्ट पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया। यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था और इसमें कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 6 चालक दल के सदस्य भी थे।
दुर्घटना के कारण का संदेह
अधिकारियों का मानना है कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई थी, जो शायद एक पक्षी के टकराने से हुई। यह पक्षी टक्कर हादसे का कारण बन सकता है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने इस घटना पर तुरंत उच्च अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी।
कनाडा में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
दक्षिण कोरिया के हादसे के कुछ समय पहले, कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा का एक विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बचा। यह विमान PAL एयरलाइंस की फ्लाइट AC2259 था, जिसमें तकनीकी खराबी के बाद आग लग गई थी। हालांकि, लैंडिंग के दौरान विमान में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
नॉर्वे में विमान रनवे पर फिसला
शनिवार रात को नॉर्वे के ओस्लो टॉर्प सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट पर भी एक विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। यह विमान केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस का बोइंग 737-800 था, जो ओस्लो एयरपोर्ट से एम्स्टर्डम जा रहा था। विमान के हाइड्रोजन सिस्टम में खराबी आ गई थी, जिसके बाद इसे सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया गया। हालांकि विमान सुरक्षित लैंड हुआ, लेकिन रनवे से फिसलकर पास के घास के मैदान में रुका। इसमें कुल 182 लोग सवार थे।
दुनिया भर में विमान हादसों की बढ़ती घटनाएं
यह घटनाएं इस बात को साबित करती हैं कि पिछले 24 घंटों में विमान हादसों और इमरजेंसी लैंडिंग के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इन घटनाओं में से किसी में भी बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन यह घटनाएं विमान सुरक्षा को लेकर चिंता का कारण बनती हैं।