rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुलमर्ग में ‘खेलो इंडिया’ राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के आयोजन से जम्मू कश्मीर में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तीसरे ‘खेलो इंडिया’ राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। ये खेल गुलमर्ग के खूबसूरत परिवेश में आयोजित किए जा रहे हैं।’’
Best wishes to all athletes taking part in the 3rd Khelo India National Winter Games. The Games are being held in the picturesque surroundings of Gulmarg. This will also boost the sporting culture in Jammu and Kashmir. https://t.co/X3NgVujugJ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा, कि ‘इससे जम्मू कश्मीर में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।’’ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को गुलमर्ग में खेलों के इस तीसरे संस्करण की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनका मंत्रलय जम्मू कश्मीर की आíथक मदद करता रहेगा और इसे सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करेगा।