मुंबई: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवानों के समर्थन में फिल्म जगत की स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट और ओनिर जैसी हस्तियों ने कहा कि एथलीट को न्याय के लिए संघर्ष करते देखना ‘‘शर्मनाक’’ है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कई पहलवान रविवार से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति के निष्कर्षों को सार्वजनिक करे। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बृजभूषण शरण ंिसह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं।
अभिनेत्री भास्कर ने कहा कि भाजपा के सांसद सिंह को ‘‘सरकार द्वारा लगातार संरक्षण मिलते’’ देखना शर्मनाक है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीट को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार लगातार बचा रही है। सिंह को बर्खास्त कर जांच होनी चाहिए।’’अदाकारा-फिल्मकार भट्ट ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह पलटवार नहीं है। उनके साथ जो हुआ वही वो सच कह रही हैं..’’ क्या आईओए पहलवानों से संपर्क करेगा चूंकि वे अपनी मांगें माने जाने तक प्रदर्शन के लिए डटे हुए हैं, यह पूछे जाने पर उषा ने कहा था, ‘‘थोड़ा तो अनुशासन होना चाहिए। हमारे पास आने के बजाए वे सीधे सड़कों पर चले गए। यह खेल के लिए अच्छा नहीं है।’’
अभिनेता प्रकाश राज ने ‘‘बस पूछ रहा हूं’’, ‘मैं अपने चैंपियन के साथ खड़ा हूं’ हैशटैग के साथ पोस्ट किया, ‘‘प्रिय सुप्रीम लीडर.आपने अपनी सेल्फी ले ली है.यह आपके नि?स्वार्थ होने का समय है..क्या आप ऐसा करेंगे?’’ फिल्मकार ओनिर ने लिखा, ‘‘यह शर्म की बात है कि इतनी सारी महिला एथलीट को न्याय देने के लिए इतना प्रतिरोध है। शर्मनाक।’’ अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘‘देश के खिलाड़ी निश्चित रूप से अन्याय के खिलाफ कुश्ती की लड़ाई जीतेंगे।’’